नागरिकों की जागरूकता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चलित परीक्षण प्रयोगशाला
शहर में राज्य खाद्य चलित परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता के लिये प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न वस्तुओं की जाँच हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आम नागरिक खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच करा सकते है।
संयुक्त संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि चलित प्रयोगशाला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगी। 19 अगस्त को निजामुद्दीन कॉलोनी में सायं 4 बजे से 5.30 बजे तक, 20 अगस्त को करोंद चौराहा में प्रात: 10.30 बजे से 1.00 बजे तक, कबीटपुरा में दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे तक, निशातपुरा क्षेत्र में सायं 4.00 बजे से 5.30 बजे तक, 21 अगस्त को जहाँगीराबाद और जिंसी चौराहा क्षेत्र में 10.30 बजे से 1.00 बजे तक, मालवीय नगर और 74 बंगले में दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे तक तथा जवाहर चौक और डिपो चौराहा में सायं 4.00 बजे से 5.30 बजे तक राज्य खाद्य चलित परीक्षण प्रयोगशाला भ्रमण करेगी। चलित प्रयोगशाला के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर रहेंगे।