Type Here to Get Search Results !

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हेतु वेबिनार (ऑन-लाइन प्रशिक्षण)

आत्मनिर्भर भारत लोकल फॉर वोकल अभियान की ओर एक कदम


उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा मुरैना जिले के युवाओं हेतु खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापनार्थ ऑन-लाइन वेबिनार (प्रशिक्षण) का आयोजन 18 अगस्त से 22 अगस्त 2020 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त वेबिनार में राष्ट्रीय फूड प्रोसेसिंग नीति और लाइसेसिंग प्रक्रिया (FPOs, FSSAI, AGMARK) आदि की विस्तिृत जानकारी प्रदाय की जावेगी। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य शासन की प्रोत्साहनकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विभिन्न विभागों की विशेष ऋण योजनाऐं, आवश्यक मशीनरी उपकरण, कच्चा माल पूँजी लागत की जानकारी विभिन्न विषय विशेषज्ञों, तकनीकी अधिकारियों के द्वारा प्रदाय की जावेगी।
    कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अपना पंजीयन जिला समन्वयक श्री आर के शर्मा के मोबाइल नं 9893784684 के माध्यम से भी करा सकते है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तिृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) के जिला कार्यालय पर भी प्राप्त की जा सकती है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.