स्मार्ट सिटी योजना के निर्माण कार्यों की जानकारी ली
स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के अवसर पर कमिश्नर भोपाल संभाग श्री कवींद्र कियावत और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण किया। इस अवसर एडीएम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री कियावत ने स्मार्ट सिटी योजना के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने भवन निर्माण कार्यों के साथ-साथ फायर फाइटिंग, पानी निकासी व्यवस्था, विद्युत सप्लाई को व्यवस्थित रूप से निर्मित करने के निर्देश दिए।श्री कियावत ने सुसज्जित गार्डन विकसित कर परिसर में खाली बची जगह का कुशल उपयोग करने के निर्देश दिये।