कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कोरोना वायरस संक्रमण से आम लोगों के बचाव और इसकी रोकथाम के लिए समस्त एडीएम और एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि शहर में बनाये गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण करें। क्वॉरेंटाइन किये गए मरीजों की प्रतिदिन जाँच और स्क्रीनिंग कराई जायें। इसका विशेष ध्यान रखा जाये। कंटेनमेंट क्षेत्रों में दैनिक आपूर्ति के लिए नगर निगम से परस्पर सहयोग कर क्वॉरेंटाइन मरीजों की परेशानियों को दूर करें और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें।
कलेक्टर ने कहा की कोरोना संक्रमण के कारण शहर में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हुआ है। बैरागढ़, पुराना भोपाल शहर, कोलार जैसे क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये। डयूटी रत स्टॉफ से समय-समय पर इन क्षेत्रों की जानकारी भी प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का दायरा बढ़ाये। कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। रात्रि कर्फ़्यू का पालन करायें। विभिन्न क्षेत्रों का पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण कर कंटेनमेंट क्षेत्रों का जायजा लें।
शहर में फेस मॉस्क के उपयोग के लिये, फिजिकल डिस्टेंसिंग पालन, विभिन्न धार्मिक और सामाजिक समूहों एवं अशासकीय संगठनों के साथ सतत रूप से आम नागरिकों को समझाईश भी दें। आगामी समय में आने वाले तीज त्यौहारों को घर में ही मनाने के लिये आम लोगों को जागरुक करें।