कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने कलेक्टर श्री लवानिया और डीआईजी श्री वली द्वारा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण जारी,पुराने भोपाल स्थित पीरगेट, जुमेराती, तलैया सहित कंटेनमेंट और संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और ईद, राखी त्यौहारों और कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर के विभिन्न इलाकों का कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया और डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा प्रति दिन विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। आज उन्होंने पुराने भोपाल स्थित पीरगेट, जुमेराती, तलैया सहित कंटेनमेंट और संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र में आवाजाही, आम नागरिकों को घर पर ही रहने की समझाईश दी। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का विस्तार हो रहा है जिसके चलते प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। इसके लिए सभी अधिकारी कंटेनमेंट क्षेत्र और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में व्यवस्थाएं कड़ी कर संक्रमण की रफ्तार को कम करें। कलेक्टर ने नगर निगम और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग कंटेनमेंट क्षेत्रों में सेम्पलिंग की कार्यवाही निरंतर करें। जांच के दायरे को और अधिक बढ़ाया जाए। प्रतिदिन कंटेनमेंट क्षेत्रों में आम लोगों की सेंपलिंग और स्क्रीनिंग की जाए। संक्रमित व्यक्ति मिलने पर तुरंत उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराएं। डीआईजी शहर श्री वली ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पुराने भोपाल की तंग गलियों में एसडीएम एवं पुलिस संयुक्त फ्लैग मार्च कर बेवजह बाहर घूमने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करें। |