प्रभारी पर्यवेक्षक की सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर सिंह नीरज कुमार सिंह ने आज शुक्रवार को अपरान्ह में जिला केन्द्रिय सहकारी बैंक की राजगढ़ शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैंक से सम्बंद्व सोसायटियों,पंजीकृत किसानों तथा किसानों को स्वीकृत किए गए ऋर्णों की जानकारी ली और ऋण रिकॉर्ड का परीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी प्रबंधक जिला सहकारी बैंक को ऋण प्रकरण स्वीकृति के संबंध में बैंक के नियमों की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। बैंक शाखा द्वारा किसानों से ऋण की वसूली की जानकारी लेने के दौरान मात्र 48 प्रतिषत वसूली होने और वसूली पर संतोषजनक जवाब नही देने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित प्रभारी पर्यवेक्षक श्री मोहन शर्मा को सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि राजगढ़ शाखा के अंतर्गत 6 सोसायटी करेड़ी, चाटूखेड़ा, फुलखेड़ी, कालीपीठ, माचलपुर और पीपलवेह में शामिल है। इनमें 6883 किसान पंजीकृत हैं इनमें 3480 किसानों पर 966 लाख रूपये का कालातीत ऋण शेष है।