407 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे
रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 513 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 407 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। रायसेन जिले में कुल 94 एक्टिव केस है जिनका चिकित्सालयों में उपचार किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 12 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। जिले में अब तक कुल 149 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं जिसमें से 104 कंटेनमेंट एरिया रिलीज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 45 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया हैं।
जिले में अभी तक कुल 13218 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनमें जिले के 444 तथा जिले से बाहर 69 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 12211 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 399 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 138 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले में अब तक सर्दी-खांसी के कुल 35563 मरीज मिले हैं। होम कोरेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।