विदिशा जिले में दो अगस्त रविवार को कुल सात सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए है जिसमें चार महिला व तीन पुरूष शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि बासौदा विकासखण्ड में चार, कुरवाई में दो तथा सिरोंज विकासखण्ड में एक सेम्पल आज पॉजिटिव प्राप्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के द्वारा जारी आज हेल्थ बुलेटिन में उल्लेख है कि फीवर क्लीनिक में 60 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिले में होम क्यूरेन्टाइन किए गए मरीजो की संख्या 978, कोविड केयर सेन्टर (मेडीकल कॉलेज विदिशा) में भर्ती मरीजो की संख्या 41 है। कोविड केयर सेन्टर पॉलिटिक्निक कॉलेज सिरोंज में भर्ती मरीजो की संख्या नौ, जबकि जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या चार तथा कोरेन्टाइन में भर्ती मरीजो की संख्या 16 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लैब रिपोर्ट की जानकारी के संबंध में बताया कि आज दिनांक तक जांच के लिए भेजे गए सेम्पलों की संख्या 7817 जबकि आज दिनांक को लिए गए सेम्पलों की संख्या 154, आज प्राप्त सेम्पल रिपोर्ट की संख्या 90 है। आज दिनांक तक 6696 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। आज दिनांक तक लिए गए सेम्पलो की रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 532 है। सेम्पल जो रिजेक्ट हुए है 91, सेम्पल मिसमेच 02, कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ व्यक्तियों की संख्या 254, वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केसों की संख्या 86 है। जिले में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजो की संख्या सात है।
जिले में आज सात सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए (हेल्थ बुलेटिन)
Sunday, August 02, 2020
0
Tags