Type Here to Get Search Results !

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सम्पन्न



प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा की  अध्यक्षता में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक  विधान सभा  अध्यक्ष  के कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर, विधायक श्री विष्णु खत्री, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाए, धारा 144  के तहत समय समय पर जारी  किए गए आदेशों को लागू  करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। बैठक में प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल में कोविङ 19 के प्रोटोकाल के तहत बेहतर काम चल रहा है। इसका लगातार निरीक्षण किया जाए। होम क्वारेंटाईन रखे गए लोगों पर निगाह रखी जाए कोई भी इसका उल्लंघन नहीं करें।
 बैठक में भोपाल सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटरों पर लगातार साफ सफाई होती रहे और लोगो की दैनिक जरूरत की मांग होने पर उसे पूरा किया जाए, डॉक्टर की टीम द्वारा लगातार इन केन्द्रों का सर्वे किया जाए, अन्य बीमारियों का इलाज भी चालू रहे। सार्वजनिक जगहों पर 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो, दुकानों और होटलों में सख्ती से सोशल डिस्टेंस और सेनेटाइजेशन का पालन कराया जाए। सभी त्यौहार और धार्मिक आयोजन  घरों में ही मानाए जाएंगे। सार्वजनिक जगहों पर किसी प्रकार के आयोजन नहीं होंगे। जिम आदि खोलने के लिए प्रशासन जल्दी ही गाइड लाइन जारी करे। रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए। रविवार को एक दिन के लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए व्यवस्था बनाई जाए, रविवार को बाहर  से आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था बनाई जाए।जिससे उनको परेशानी ना हो।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.