श्री अभय कुमार वर्मा कलेक्टर जिला अशोकनगर के आदेश अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया था । उक्त आदेश के परिपालन में श्री रघुवंश भदौरिया पुलिस अधीक्षक अशोक नगर एवं श्री एम एम खद्योत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन पर जिले में सघन गश्त दौरान वृत्त चंदेरी में प्रभारी सुश्री त्रिअम्बिका शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा आरोपी मोनू शिवहरे के कब्जे से 13 पाव बियर एवं घानी बंजारा के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई । इसी तरह वृत मुंगावली में वृत्त प्रभारी श्री राधा किशन आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा ढाबा रहतवास से आरोपी अरविंद लोधी के कब्जे से 10 पाव प्लेन देसी मदिरा एवं राजपाल ढाबा से आरोपी राजपाल के कब्जे से 12 पाव मसाला देसी मदिरा जब्त की गयी । कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 (a) एवं 36 (a) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए ।
जिला अशोकनगर में शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग की कार्यवाही
Monday, August 17, 2020
0
Tags