Type Here to Get Search Results !

जनसंख्या स्थिरता माह के लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश

लक्ष्य की प्राप्ति पर किया जायेगा सम्मानित अन्यथा होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही


रिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले सहित समूचे प्रदेश में शासन के निर्देशानुसार 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा द्वारा बताया गया कि जनसंख्या स्थिरता माह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक योग्य लक्ष्य दंपतियों को उनकी इच्छा एवं आयु अनुसार स्थाई एवं अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों का उनके द्वारा उपयोग कराया जाना है। इसके लिए विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम लक्ष्य दंपतियों से संपर्क परामर्श सत्र का आयोजन तथा आवश्यक सेवा शिविरों का आयोजन कर दिए गए लक्ष्य की पूर्ति की जानी थी।
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूर्व में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि शासन के निर्देशानुसार अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। राज्य स्तर से निरंतर प्रतिदिन की जानकारी मांगी जाती है। उक्त जानकारी में वांछनीय उपलब्धि की समीक्षा सेक्टर एवं विकास खंड वार की गई लेकिन अभी तक की उपलब्धि संतोषजनक नहीं होने के कारण कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सेक्टर सुपरवाइजर, एलएचवी, खंड विस्तार प्रशिक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा एमपीडब्ल्यू को निर्देशित किया गया है कि जनसंख्या स्थिरता माह के 10 दिन के शेष अवधि में पदवार आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति कर ली जाए ताकि माह के अंत में पदवार प्रत्येक स्तर पर सेक्टर विकासखंड एवं जिला स्तर पर चरणबद्ध तरीके से कलेक्टर महोदय के द्वारा समीक्षा की जाएगी। जिन अधिकारी कर्मचारियों की उपलब्धि पूर्ण होगी उन्हें 15 अगस्त के अवसर पर जिले में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.