जनपद पंचायत ब्यावरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारवा में विकास कार्यो की समीक्षा श्री आशीष सांगवान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ द्वारा सेक्टर अधिकारियों एवं पंचायत स्तरीय अमले की ग्राम पंचायत वार की गई। समीक्षा के दौरान मनरेगा के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई जिसमें लेबर बजट के लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों की समीक्षा की गई जिसमें ग्राम पंचायत पहाड़गढ़ के 22 हितग्राहियों को प्रथम किश्त देने के बाद 45 दिवस बाद भी द्वितीय किश्त एवं 99 हितग्रहियों को द्वितीय किश्त के 45 दिवस बाद भी तृतीय किश्त का भुगतान नही कराये जाने एवं ग्राम पंचायत सालरियाखेड़ी 37 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त देने के 45 दिवस बाद भी तृतीय किश्त का भुगतान नही कराने से सेक्टर प्रभारी श्री प्रदीप विजय एवं डी.एस. साक्यवार को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए गए। जिन सेक्टर अधिकारी की प्रगति कम उनकी उपस्थिति सार्थक एप्स से प्रतिदिन लेने के निर्देश दिए गए।अपूर्ण आवासों को शीघ्रपूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। स्ट्रीट वेण्डर के सत्यापन की प्रगति कम होने से ग्राम पंचायत मोडबल्डी, तलावड़ामहाराजा, आगर, कडियाहाट, अमरगढ़ गांगाहोनी, मउ, बॉसखों के सचिव ग्राम रोजगार सहायक को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए गए। एम राशन मित्र पोर्टल पर हितग्राहियों के आधार सींडिग अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिये गये। सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाईन में 100 दिवस से अधिक समय वाली शिकायत लम्बित न रहे समय सीमा में शिकायतकर्ता से चर्चा कर संतुष्टि के साथ शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतों को व्यवस्थित स्वरूप देते हुए क्रियाशील बनाने के लिए पंचायत भवन का आवश्यक कार्य अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिए गए। जिन ग्राम पंचायत में 14 वित्त आयोग से प्राप्त राशि शेष है उन ग्राम पंचायतो में सीसी रोड़ निर्माण एक सप्ताह में कराये जाने के निर्देश दिए गए। श्री आशीष सांगवान मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों को सहयोग से सुरक्षा अभियान अंतर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई। श्री सांगवान द्वारा ग्राम बारवॉ हाईस्कूल स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया है। तत्पश्चात विद्यालय में शिक्षकों से चर्चा की गई।
जनपद पंचायत ब्यावरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारवा में विकास कार्यो की समीक्षा
Friday, August 28, 2020
0
Tags