राज्य मंत्री श्री कावरे ने की जल संसाधन की संभागीय समीक्षा
जल-संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने निर्देश दिये कि सिंचाई स्रोतों के निर्माण कार्यों में तीव्रता लाई जाये। नई परियोजना का संचालन करने के साथ ही पुरानी परियोजनाओं के नियमित उन्नयन की दिशा में कार्य हो। श्री कावरे ने बुधवार को सिवनी में संभागीय समीक्षा बैठक लेकर यह निर्देश दिये। बैठक में बेनगंगा कछार परियोजना एवं अन्य परियोजनाओं की जिलेवार समीक्षा की गई।
राज्य मंत्री ने प्रगतिरत विकास कार्यों को शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन-प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन करें, जिससे निर्माण कार्य और परियोजनाएँ जन-हितैषी साबित हों। साथ ही गणमान्य नागरिकों के सुझाव और जन-प्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ लेकर योजनाएँ बनाई जायें। संजय सरोवर बाँध सहित अन्य मध्यम एवं लघु जलाशयों की जल-भराव स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा के लिये आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये। श्री कावरे ने आपात स्थिति में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये कंट्रोल-रूम का बेहतर संचालन करने के भी निर्देश दिये।
श्री कावरे ने बैठक के बाद पौधरोपण भी किया। विधायक श्री दिनेश राय, श्री राकेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और संभाग के जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
दिवंगत श्री भलावी के परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की
राज्य मंत्री श्री कावरे ने सिवनी जिले में प्रवास के दौरान कटंगी में राजीव सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री के रूप में पदस्थ रहे स्वर्गीय श्री एस.आर.भलावी के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण के त्वरित निराकरण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।