कलेक्टर श्री लवानिया ने एसडीएम और तहसीलदार को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए
प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने समरधा कॉलोनी और कलिया सोत नदी के किनारे वाली बस्तियों का निरीक्षण किया साथ ही प्रभावित लोगो के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया । श्री शर्मा ने लोगों को आवश्यकता होने पर भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर रहकर व्यवस्था बनाने और नगर निगम को साफ सफाई कराने के निर्देश भी दिए है। एसडीएम राजेश गुप्ता और तहसीलदार संतोष मुदगाल रात से ही व्यवस्था बनाने और स्कूल में शिफ्ट किए गए लोगों को उनके घरों में पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
भोपाल मे विगत दो दिन से हो रही वर्षा के कारण बड़े तालाब और कलिया सोत बांध के जलस्तर मेें बढ़ोत्तरी के कारण पानी छोड़ा गया था और लागतार बारिश से कई निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लोगों को पास के स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्ट किया गया था ।
कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि पानी भराव वाली जगहों को चिन्हित कर लें और आगे पानी निकासी के लिए प्लान बनाएं। नालों, तालाब किनारे, बेक वाटर के आस - पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने पर उन जगहों को चिन्हित कर लें और बारिश बाद ऐसे सभी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करें, शहर में जिन जगहों पर पानी भराव की स्थिति निर्मित हुई है उन सभी जगहों पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें।