राज्य शासन द्वारा 29 गांवों के लिए स्वीकृत की गई 14 करोड़ 76 लाख रुपए लागत की नल जल योजनायें
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के विशेष प्रयासों से इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। राज्य सरकार ने उनकी पहल पर 29 गांवों में 14 करोड़ 76 लाख रुपए लागत की नल-जल योजनाये स्वीकृत की है। यह योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि नल जल योजनाओं के स्वीकृत हो जाने से अब गांवों में पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी। स्वीकृत नल जल योजना के माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में यह योजना स्वीकृत की गई है उनमें कुडाना, बारोली, बिलोदानायता, पेडमी, कछालिया, बुडानियापंथ, सतलाना, मालीखेडी, पीतावली, अजनोद, हतुनिया, सेमलिया चाउ, खण्डेल, खत्रीखेडी, उपडीनाथा, निगनोटी, सिन्नोद, खामोदकामलिया, कांकरियाबोर्डिया, हरियाखेडी, सगवाल, खराडिया, बलधारा, मुण्डला जेतकरण, असरावदबुजुर्ग, पीरकराडिया, दयाखेडी, बुढीबरलाई और देवली गांव शामिल है।