पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बधाईयाँ दी
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने इंदौर द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अर्जित की गई गौरवशाली उपलब्धि पर बधाईयाँ दी है। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार चौथी बार देश में नम्बर वन आने पर इंदौर की पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, सांसद श्री शंकर लालवानी, सभी विधायकों, पार्षदगण, स्वच्छताकर्मियों, नागरिकों सहित सभी संबंधितों को बधाई देते हुये कहा कि उनके योगदान से ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इंदौर ने अब स्वच्छता के साथ जीना सीख लिया है। सफाई को आदत में शामिल किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में लिये गये संकल्प को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की जा रही है। मुख्यमंत्री जी के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।