Type Here to Get Search Results !

हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों से वीडियो काल से कराई जायेगी परिजनों से बात संभागायुक्त ने दिए निर्देश

       हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान अब उनके परिजनों से वीडियो कॉल/ संदेश के माध्यम से बातचीत कराई जाएगी। जिससे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को उनके उपचार और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से आश्वस्त कराया जा सकें।
     हमीदिया अस्पताल में हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर स्थापित कर कोविड-19 भर्ती मरीजों से बातचीत के लिए जल्दी ही जारी किया जाएगा।
     संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने संभागायुक्त सभाकक्ष में हमीदिया अस्पताल की कोविड-19 समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।
   बैठक में  गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अरुणा कुमार, संयुक्त आयुक्त श्री अनिल द्विवेदी, सहित समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
   संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 भर्ती मरीजों का रिकार्ड व्यवस्थित रखा जाए। भर्ती के दौरान मरीज का ब्यौरा और दूरभाष नंबर अंकित किया जाए जिससे संबंधित मरीजों के परिजनों से संपर्क कर वीडियो कॉल के जरिए मरीज की जानकारी,  बातचीत और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी चर्चा से उन्हें अवगत कराया जा सके। इस व्यवस्था के लिए एक लाइजनिंग ऑफिसर भी नियुक्त किया जाए जो यह व्यवस्थाएं संचालित कर सके।
   समीक्षा के दौरान श्री कियावत ने कहा कि शहर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाए। मरीजों और परिजनों से व्यावहारिक सामंजस्य विकसित करें। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए, जिससे उन्हें अस्पताल परिसर में भी घर जैसा माहौल मिल सके।
   समीक्षा में बताया गया कि हमीदिया अस्पताल में 200 बेड का उच्च स्तरीय सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 40 बेड आईसीयू की तर्ज पर तथा शेष 160 ऑक्सीजन सैचुरेशन सहित अन्य पैरामीटर अनुसार अनुकूल परिस्थितियों के मुताबिक बनाये गये है। इसके अतिरिक्त मरीजों को उनकी कैटेगरी के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें मरीजों को उपचार, इलाजरत स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.