गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही होगा-कलेक्टर गुणवत्ताविहीन कार्यो पर कलेक्टर की नाराजगी, कलेक्टर ने किया मुंगावली मिनी स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो का निरीक्षण
कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को मुंगावली पहुंचकर चल रहे मिनी स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यो का मौके पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने मिनी स्मार्ट सिटी का निरीक्षण करने पर किये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही होगा। साथ ही निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुधार कर कार्य किया जाए। कलेक्टर द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी अंतर्गत बनाये गए हाटबाजार का अवलोकन किया। साथ ही उपयंत्री को निर्देश दिए कि हाटबाजार में बनाये गए चबूतरों पर दुकानदार महिलाओं को चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनाई जाए। साथ ही बाउंड्री और रेलिंग स्टीमेट में रिवाइज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निश्चित समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जेल तालाब तथा सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सिद्धेश्वर मंदिर गार्डन में सौन्द्रर्यकरण निर्माण का जायजा लिया। साथ ही पेड़ पौधे लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री राहुल गुप्ता,तहसीलदार श्री महेन्द्र कथूरिया,सीएमओं श्री विनोद उन्नीतान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।