Type Here to Get Search Results !

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले में मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन योजना का शुभारंभ किया

ग्राम कुम्हेड़ी और रिछारी को अनेकों सौगात दी

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा आज दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटीली, ग्राम नुनवाहा, ग्राम कुम्हेड़ी एवं ग्राम रिछारी में पहुंचकर मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी एवं किसानों की सरकार है। हमारी सरकार ने देश एवं प्रदेश में फैली महामारी कोरोना-19 की भीषण विपत्ती में भी हर गरीब एवं किसान भाईयों, प्रवासी मजदूरों की सहायता की है। हमारे प्रदेश ने प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की एवं उनके खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा।
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों की सहायता करने हेतु बिना ब्याज लिए कामकाज करने हेतु मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन की नई योजना प्रारंभ की है। जिससे हर गरीब इंसान इस लोन से कोई भी व्यवसाय कर सकता है और उसे किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा। ग्राम कटीली में उन्होंने 190 लोगों को 10-10 हजार रूपये के मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील योजना वेण्डर लोन योजना के प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए राशि प्रदान की। इसी प्रकार ग्राम कटीली में ही 2 हितग्राहियों को 51-51 हजार रूपये के चैक वितरित किए। जिसमें श्री बलवीर सिंह और जहार सिंह शामिल हैं।
    गृह मंत्री द्वारा ग्राम नुनवाहा के शासकीय हाईस्कूल भवन में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन योजना के तहत 119 लोगों को पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार की यह योजना प्रत्येक गरीब को आत्म निर्भर बनाने की योजना है जिससे हर गरीब अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बन सकता है। हमारी सरकार हर गरीब की मदद करने को हमेशा तैयार रही है। जो हमारी सरकार कहती है वह करती है, हमारी सरकार हमेशा विकास का काम करती आ रही है।
    गृह मंत्री द्वारा ग्राम कुम्हेड़ी एवं रिछारी में मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन योजना के तहत ग्राम कुम्हेड़ी में 106 लोगों को एवं ग्राम रिछारी में 64 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। ग्राम कुम्हेड़ी को 60 लाख रूपये की राशि विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए स्वीकृत की। ग्राम कुम्हेड़ी की श्रीमती ऊमा रजक पति मोतीलाल रजक विधवा को अनुग्रह राशि के रूप में दो लाख रूपये स्वीकृत कर वितरित किए। इसी प्रकार इसी ग्राम में फलोद्धान योजना के तहत दो हितग्राहियों को 1.35 लाख रूपये की राशि अलग-अलग स्वीकृत करते हुए प्रमाण-पत्र वितरित किए। जिसमें महाराज सिंह एवं घनश्याम पुत्र लालाराम शामिल है। गृह मंत्री द्वारा ग्राम रिछारी में 26 लाख रूपये की राशि की सौगात विभिन्न कार्यो के लिए स्वीकृत कर घोषणा की।  
    इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, श्री विपिन गोस्वामी, श्री पुष्पेन्द्र रावत, श्री सतीश यादव, श्री विनय यादव, श्री अतुल भूरे चैधरी, श्री अमित महाजन, श्री कालीचरण कुशवाहा, श्री परवेज कुरैशी, श्री गुड्डू कुरैशी, सुश्री क्रांति राय, श्री आकाश भार्गव, श्री आनंद पाठक, श्री प्रकाश सिंह, श्री शशि कमरिया, श्री अरविन्द दांगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसीओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ श्री गिर्राज दुबे, एडीओ श्री मधुसूदन तिवारी सहित अन्य अधिकारी, गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपिस्थत रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.