मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया प्रवास के दौरान राजघाट कालोनी स्थित निवास पर चार हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के चार-चार लाख रूपये के चेक वितरित किए।
गृह एवं जेल मंत्री द्वारा जिन हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए उनमें श्रीमती सुख देवी पत्नी स्व. श्री मान सिंह पाल निवासी खमेरा, श्री अतर सिंह पाल निवासी ग्राम नरगढ़, श्रीमती संध्या पत्नी स्व. श्री दिनेश जाटव निवासी राव एवं श्रीमती ज्योति कुशवाह निवासी धीरपुरा शामिल है।
गृह, जेल मंत्री ने तीन हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल प्रदान की
गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा दतिया प्रवास के दौरान राजघाट कालोनी स्थित निवास पर तीन दिव्यांग हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसाइकिल वितरित की गई। इनमें श्री बहादुर पाल चितुवा, श्री बल्ली कुशवाहा चितुवा एवं श्री मुकेश मोगिया चितुवा शामिल हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
गृह, जेल मंत्री द्वारा चार हितग्राहियों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित - ग्वालियर
Sunday, August 09, 2020
0
Tags