रोजगार सेतु पोर्टल प्रदेश के श्रमिकों के लिए मददगार तो साबित हुआ ही है निराश्रित गौवंश को आसरा भी मिला है।
श्रमिकों द्वारा ग्राम पंचायत बर्रिछीरखेड़ा, जनपद पंचायत बैरसिया जिला भोपाल के लिए गौ-शाला निर्माण कार्य वर्ष 2019 में स्वीकृत किया गया था। ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं के आश्रय की कोई व्यवस्था नहीं होने से गौ-वंश खेत और कई अन्य जगहों पर विचरण करते थे जिससे फसलों को नुकसान होता था। किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता था। कोविड काल में श्रमिकों को काम भी देना था, ऐसे में गौशाला के निर्माण में आसपास के मजदूरों को काम दिया गया। श्रमिकों की मेहनत से शीघ्र ही ग्राम पंचायत में गौ-शाला का निर्माण कराया गया और अब ग्राम में गौ-शाला के आकार लेने से आवारा पशुओं को आश्रय मिला और उनके आहार की भी ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था की गई।
श्री सेवाराम गौ-शाला के निर्माण से आवारा पशुओं को गौशाला में स्थान मिलने से अब ग्राम वासियों में खुशी का माहौल भी है। गौशाला निर्माण से गौ-वंश को आसरा मिला है। साथ ही कृषकों, खेतों और फसलों को आर्थिक नुकसान से राहत मिली है।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया था जिसके माध्यम से गौशाला निर्माण में कई श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हुआ है। यहां उन्हें प्राप्त हुई मजदूरी से वह अपनी आजीविका को इस कोरोना संक्रमण के दौरान आसानी से चला सके।
गौ-शाला के निर्माण से श्रमिकों को रोजगार और निराश्रित गौ-वंश को मिला आसरा
Monday, August 10, 2020
0
Tags