सरपंच जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में जागरूकता अभियान शुरू
गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले कि ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण एवं पृथक्करण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आम ग्रामीण जन एवं ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता ग्राही द्वारा भाग लिया गया है। जिसमे प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों जनो से सवांद किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला समन्वयक ब्लॉक समन्वयक आदि द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया तथा दिनांक 10/08/2020 को ग्राम पंचायतों में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।