कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका खरगोन द्वारा शनिवार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि नागरिकों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में मास्क सबसे सरलतम एवं कारगर साधन है, जिसके अंतर्गत नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को संक्रमण से बचा सकते है।
मास्क की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर पर 1 मास्क अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को नगर पालिका खरगोन द्वारा मास्क के उपयोग के प्रचार-प्रसार के लिए होल्डिंग-बैनर, पांपलेट एवं कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से ऑडियों टेप द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहों पर जरूरतमंद लोगों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किए जा रहे है। शनिवार गायत्री मंदिर तिराहे एवं सब्जी मंडी से पोस्ट ऑफिस चौराहे तक समीर सामाजिक सेवा संस्थान एवं क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, नपा सीएमओ श्रीमती पटेल, नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, संस्था के हंसराज मसतकर, बनवारीलाल यादव, डॉ. नितिन गुप्ता, उमेश वर्मा एवं समीर शेख द्वारा मास्क वितरित किए गए।