स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में कलेक्टर द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया था। इस दिन जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी के द्वारा सघन जांच पड़ताल के लिए विशेष प्रयास किए गए थे। 15 अगस्त को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह व परिवहन के कुल 14 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्व किए गए है।
सहायक आबकारी अधिकारी व कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राहुल ढोके के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत गठित टीमो के द्वारा विभिन्न स्थलों पर दबिश देकर 14 हजार 770 रूपए की बाजार मूल्य मादक पदार्थो की जप्ति की गई है।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोके ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विभागीय अमले के अधिकारियों कर्मचारियें द्वारा ग्राम घोसुआ, अंडियाखुर्द, रामपुर, सुनपुरा, दिघौनी, त्योंदा, लायरा जागीर, पठारी के साथ ही पटवारीखेडी एवं कुल्हार के पास संचालित ढावो में दबिश देकर 74 पाव देशी मसाला मदिरा, 101 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं दो लीटर हाथ भट्टी जप्त कर आबकारी अधिनियम की धाराओ के तहत कुल 14 प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री सुनील कुमार चौहान, श्री महेश विश्वकर्मा, श्री पुष्पेन्द्र ठाकुर के अलावा आबकारी बल के आरक्षक सर्व श्री शिवलाल चिड़ार, श्री राहुल राठौर, श्री पवन गौर, श्री प्रदीप मालवीय, श्री प्रदीप पांडवी और श्री प्रमोद धुव्रे के संयुक्त समन्वय से संपादित की गई है।
ड्राय-डे को आबकारी के 14 प्रकरण पंजीबद्व - विदिशा
Monday, August 17, 2020
0
Tags