Type Here to Get Search Results !

डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव और सावधानी रखें

डेंगू के लार्वा की घर-घर जाँच जारी












   वर्षा ऋतु के साथ डेंगू और चिकनगुनिया के फैलने की संभावना अधिक रहती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में डेंगू लार्वा की सघन जाँच की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लक्षण और बचाव के लिए निरंतर अपील भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।
   शहर के सभी नागरिक डेंगू और चिकनगुनिया कि बीमारी से बचाव में सावधानी रखें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में अपनी जाँच कराये।

 डेंगू के लक्षण 

   तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूड़े व नाक से खून बहना और शरीर पर लाल चकत्ते होना डेंगू हो सकता है।

  चिकनगुनिया के लक्षण 

   तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में सामान्य दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते आना आदि चिकनगुनिया के प्रमुख लक्षण हैं। डेंगू चिकन गुनिया के लक्षण नज़र आने पर नजदीकी उपचार केंद्र पर अपनी जाँच कराएं।

   उपचार




   यह लक्षण पाए जाने पर शासकीय चिकित्सालय में नि:शुल्क खून की जांच कराएं जांच में डेंगू या चिकनगुनिया पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार पूरा उपचार ले। डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक एंडीज मच्छर रुके हुए साफ पानी पीना होता है और दिन के समय काटता है पूरी वहां के कपड़े पहने तथा पानी को जमा ना होने दें इससे बचने के लिए घरों के आसपास सफाई रखें सभी कंटेनर जिनमें पानी भरा हो एवं कूलर के पानी सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाकर उनमें नया पानी भरें आप दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

  डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव 

   पानी के बर्तन ढक कर रखें। अनुपयोगी सामग्रियों जैसे कूलर, ड्रम टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा ना होने दें। दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह सुखाएं। हैंड पंप के आसपास भी पानी इकट्ठा ना होने दें जमा पानी पर मिट्टी का तेल या इंजन का जला हुआ तेल डालें। आसपास सफाई रखें सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें पूरी वहां के कपड़े पहने पानी में मच्छर नहीं पनपने दें।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.