जिले के कई एसे हितग्राही है जिनका गरीबी रेखा मे नाम है खाद्यान प्राप्त करने हेतु पात्रता पर्ची (कूपन) जारी किये गये है। परंतु सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया है कि कुछ हितग्राहियो के द्वारा अन्य योजनाओ के लाभ के लिए अपने एवं अपने परिवार का नाम गरीबी रेखा मे दर्ज कराया गया है। उनके द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से खाद्यान नही लिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा निर्देश दिया गया है कि ऐसे हितग्राही जिनका नाम गरीबी रेखा मे है किंतु उनके द्वारा पिछले छः माह से उचित मूल्य की दुकानो से खाद्यान नही लिया गया है। संबंधित हितग्राहियो का नाम ग्रामीण क्षेत्रो के पंचायतो भवनो तथा नगरीय क्षेत्र के वार्ड मे चस्पा कर प्रकाशित करने की कार्यवाही की जाय। उन्होने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र मे उपखण्ड अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र मे तहसीलदार संबंधितो के द्वारा खाद्यान नही लेने की वास्तु स्थिति का भौतिक सत्यापन करे। सत्यापन के दौरान अपात्र पाये जाने पर इनका नाम गरीबी रेखा की सूची से पृथक कर वास्तविक गरीब व्यक्ति का नाम सूची मे जोड़ने की कार्यवाही करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि संबंधित क्षेत्रो के उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार समय समय पर उचित मूल्य की दुकानो का निरीक्षण करे कि संबंधित दुकान विक्रेता के द्वारा पात्रता पंर्ची के अनुसार हितग्राहियो को खाद्यान वितरण, निर्धारित दर पर कैरोसीन का वितरण किया जा रहा है कि नही।यदि संबंधित विक्रेता के द्वारा हितग्राहियो को पात्रता पर्ची के अनुसार खाद्यान वितरण नही किया जा रहा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर एफआईआर भी दर्ज कराये।
छः माह से खाद्यान नही उठाने वाले हितग्राहियो की पात्रता पर्ची करे निरस्त - कलेक्टर - सिंगरौली
Sunday, August 02, 2020
0
Tags