Type Here to Get Search Results !

चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) बनने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे-कलेक्टर

ग्राम रानीपुरा, गढा एवं चिलोंगा में शिविर के माध्यम से ग्रामीणो से चर्चा


     कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जिले में चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) स्वीकृत किया है। जिसके अंतर्गत भिण्ड जिले के 26 गांव आयेगे। यह प्रोग्रेस-वे नदी किनारे के बीहडो के पास से बनाया जावेगा। इस प्रोग्रेस-वे के बनने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेगे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अटेर क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा, गढा एवं चिलोंगा में ग्रामीणजनों से चर्चा के दौरान कही। कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ ग्राम गढा एवं चिलोंगा तथा रानीपुरा गांव जाकर सडक एलाइनमेंट का निरीक्षण किया और बस्तुस्थिति को समझा। शिविर में एसडीएम भिण्ड श्री ओमनारायण सिंह, अटेर श्री अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार श्री रामजीलाल वर्मा, आरआई, पटवारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने ग्राम रानीपुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में शिविर में ग्रामीणो से आज चर्चा के दौरान कहा कि अटेर क्षेत्र में प्रोग्रेस-वे बनने जा रहा है। जिससे आपका गांव चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) से जोडा जावेगा। जिससे ग्रामीणों को कम समय में जिला मुख्यालय मुरैना एवं श्योपुर में पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही दिल्ली, मुम्बई पहुचने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होने कहा कि प्रोग्रेस-वे रोड के किनारे विकास के आयाम स्थापित होगे। जिससे क्षेत्र में सभ्यता का विकास होगा। उन्होने कहा कि इस प्रोग्रेस-वे में जाने वाली भूमि के बदले भूमि दिलाई जावेगी। साथ ही सडक किनारे हाइवे बनने से हाइवे के दोनो साईट ग्रामीणो की भूमि की कीमते बढेगी। उन्होने कहा कि सडक किनारे की भूमि पर होटल, मैरिज गार्डन, मोटर बाईडिग, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, ग्रामीण विकास की अनेक संभावनाएं विकसित की जावेगी।
    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रोग्रेस-वे के क्षेत्र में पानी, बिजली की सुविधा विकसित होगी। साथ ही प्रोग्रेस-वे बनने से इस क्षेत्र के वासियों के बच्चा, बच्चियो की शादी-संबंध करने वाले व्यक्ति आसानी से कम समय में ग्रामीणो के संपर्क में आयेगे। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागो के माध्यम से कृषि, उद्यानिकी, एनआरएलएम, मछली पालन, सहकारिता, पशु पालन की सुविधाएं प्राप्त होगी। साथ ही कलेक्टर ने  शिविर में ग्रामीणो से एक्सप्रेस-वे बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की।
    कलेक्टर एवं एसपी ने शिविर में ग्रामीणो से चर्चा करते हुए कहा कि चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) बनने से इस क्षेत्र का भाग्य उदय होगा। उन्होने कहा कि राजस्व शिविर में सहमति पत्र भरने की कार्यवाही एसडीएम, नायब तहसीलदार, पटवारियों द्वारा की जा रही है। जिसमें ऐसे किसान जिनकी भूमि वे में जा रही है। वे अपनी सहमति प्रदान करें। सरकार की नीति के अनुसार प्रोग्रेस-वे में जाने वाली भूमि के बदले भूमि उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होने कहा कि जिले के 26 गांव से चंबल एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इस प्रोग्रेस-वे के बनने से गांव का विकास होगा। साथ ही विकास की गतिविधियां वे क्षेत्र के किनारे विकसित होगी। इसलिए ग्रामीणजन प्रोग्रेस-वे बनने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।
    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणजनों से चर्चा के दौरान कहा कि आप लोग मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिन्ग का पालन करते रहे। जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे। कलेक्टर ने ग्राम रानीपुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के परिसर में जल भराव होने के कारण इस विद्यालय का भराव कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की योजना जैसे विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, एवं अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणजनों को अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण कराने के निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.