उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने दिए निर्देश
होशंगाबाद जिले के बाबई कृषि फार्म को उद्यानिकी विभाग द्वारा नए तरीके से विकसित किया जायगा। इसकी कार्ययोजना एक सप्ताह में तैयार करने के लिए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि बाबई कृषि फार्म लगभग 3 हजार एकड़ में है। यहां की उर्वर जमीन उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के लिए अत्यंत उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाई जाए जिससे बाबई कृषि फार्म की एक-एक इंच भूमि का बेहतर उपयोग हो। बाबई कृषि फार्म उद्यानिकी फसलें लेने के लिए प्रदेश के किसानों के प्रेरणा-केन्द्र की तरह विकसित किया जाय। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि बाबई कृषि फार्म का मौका-मुआयना कर कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी फार्म का भ्रमण कर वहाँ उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की संभावनाओं का जायजा लेंगे। इस मौके पर प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एमडी एमपी एग्रो श्री श्रीकांत बनोठ सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।