भोपाल से आज फिर 54 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना, सावधानी और जागरूकता में है कोरोना से बचाव
जीत के लिए दृढ़ निश्चय और कभी हार ना मानने वाले हौसले के दम पर कोरोना संक्रमण को हराकर कर आज फिर भोपाल से 54 व्यक्ति अपने घर रवाना हुए। शासन प्रशासन के बेहतर ईलाज और उच्च स्तरीय स्वास्थ सेवाओं को धन्यवाद देते हुए आज चिरायु अस्पताल से 51 और शासकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल से 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इन सभी ने भोपाल वासियों से कोरोना से ना डरने , सभी उचित सावधानियां और बचाव के साधन अपनाने की अपील की।
आपकी जागरूकता और सावधानी में ही कोरोना संक्रमण से बचाव है। आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने भोपालवासियों को कोरोना के रोकथाम और बचाव के सभी साधन अपनाने की अपील की है। मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें ,बार-बार हाथ धोए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। किसी भी तरह के सामाजिक और निजी कार्यक्रम में 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा होने से बचे। घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चो का ध्यान रखे। अतिआवश्यक बाहर निकलने से बचे। छोटी-छोटी लेकिन आवश्यक सावधानियां बरतकर हम खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं।