देशी मदिरा प्रदाय के लिये थोक दरों पर हुआ विचार
आबकारी मामलों में निर्णय लेने के लिये गठित मंत्रिपरिषद समिति की बैठक शुक्रवार को मंत्रालय में हुई। बैठक में वर्ष 2020-21 के लिये प्रदेश के 52 जिलों में देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था के लिये राज्य के 11 डिस्टलरों से प्रति-पेटी थोक दरों पर विचार हुआ।
बैठक में वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह तथा आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री कु. मीना सिंह उपस्थित थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।