Type Here to Get Search Results !

100 वर्ष की वृद्ध के आगे कोरोना हुआ बोना (सफलता की कहानी) - खरगौन

जिले के बड़वाह में सुराणा नगर की 100 वर्ष की वृद्ध महिला के आगे कोरोना बोना साबित हुआ है। 17 जुलाई को रूकमणी खुश्याल चौहान के सैंपल लिए गए थे और 21 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। उनकी वर्तमान स्थिति और घर मे ही उनका पोता कोरोना को हराकर लौटा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रीमती रूकमणी चौहान को घर में आइसोलेट किया गया था। प्रदेश में एक मात्र यह ऐसा पहला प्रकरण होगा, जो कोरोना के अलावा अन्य पुरानी बीमारी केंसर से भी ग्रसित रहा। इतनी उम्रदराज महिला होने के बावजूद कोरोना से लड़कर स्वस्थ्य हुई है। वास्तव में उनके आत्मबल और रोग प्रतिरोधक क्षमता ने साबित कर दिया कि कोरोना में उचित देखरेख और व्यवस्थित दिनचर्या अपना कर कोरोना को पछाड़ा जा सकता है। एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने बताया कि 21 जुलाई को उम्रदराज महिला के पॉजिटिव आने के बाद हमारे सामने एक चुनौती थी। क्योंकि उनको अन्य बिनारी भी रही है। ऐसी स्थिति में वो सर्वाइव कर रही है। इसके लिए उनके घर में डॉक्टरों की निगरानी में प्रतिदिन जांच और प्रत्येक हलचल पर ध्यान रखा गया था। उनके घर के सदस्य भी इस बात को अच्छी तरह जानते थे कि उनके लिए ये परीक्षा की घड़ी है। घर के सदस्यों ने बड़ी हिम्मत दिखाई और हर पल की जानकारी देते रहे। वही रूकमणी देवी की रोग प्रतिरोधक क्षमता के आगे आखिरकार कोरोना हार गया। आज रूकमणी और उनके परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली और परिवार अपनी पूर्ववत दिनचर्या में लौट आया है।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.