Type Here to Get Search Results !

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम बोतलगंज में किया अनुपूरण अभियान का शुभारंभ

बच्चों को पिलाई विटामिन 'ए' की दवा


वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के गांव बोतलगंज में विटामिन 'ए' अनुपूरण अभियान का शुभारंभ बच्चे को विटामिन 'ए' की दवा पिलाकर किया। प्रान्तव्यापी अनुपूरण अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन 'ए' की दवा निशुल्क पिलाई जाएगी।


मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि हर बच्चे की सेहत का ध्यान रखते हुए प्रदेश में यह अभियान 17 जुलाई से 19 अगस्त 2020 तक चलाया जाएगा। इसमें आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रदेश के सभी लक्षित समूह के बच्चों को विटामिन 'ए' की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये चलाये जा रहे इस अभियान में सभी सहभागी बने, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ बनाया जा सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.