विदिशा जिले में भी विटामिन ‘ए’ अनुपूरण अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विदिशा शहरी क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 70/28 शेरपुरा में अभियान का शुभांरभ कार्यक्रम शुक्रवार से आयोजित किया गया था।
इस अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा कोविड-19 के प्रोटोकाल अनुसार पिलाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिले के नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को प्रोगाम अनुसार मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाडी केन्द्रों में विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को उसी ग्राम, वार्ड में माप-अप-डे के रूप में दवा पिलाई जाएगी। कार्यक्रम के संबंध में डॉ डीके शर्मा ने बताया कि नौ माह से एक वर्ष के बच्चों को एक एमएल एवं एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को एमएल दवा पिलाई जाएगी। विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाने से खसरा एवं दस्त रोग जैसी खतरनाक बीमारियों में कमी होती है इससे बाल मृत्यु में बीस प्रतिशत तक की कमी की जा सकती है।
विटामिन ‘ए’ अनुपूरण अभियान का क्रियान्वयन
Saturday, July 18, 2020
0
Tags