15 अगस्त 2020 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर विज्ञापन के लिए मध्यप्रदेश के विज्ञापन सूची से बाहर के समाचार-पत्र एवं पत्रिकाओं के आवेदन 20 जुलाई 2020 से 30जुलाई 2020 तक केवल ऑनलाइन किये जा सकते है। आवेदन-पत्र का निर्धारित प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ जनसम्पर्क संचालनालय की वेबसाईट www.dpradvt.mpinfo.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अपूर्ण एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदक को किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो webmaster@mpinfo-org पर मेल या फोन नं 07554096219 4096301 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन सूची से बाहर समाचार पत्र पत्रिकाओं के ऑनलाइन आवेदन 20 से 30 जुलाई के मध्य किए जा सकते है -
Monday, July 20, 2020
0
Tags