तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम इमलीडोल में अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत किसानों को बीज का बितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी शामिल हुए। बीज बितरण का कार्यक्रम किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तेन्दूखेड़ा द्वारा ग्राम इमलिडोल में आयोजित किया गया।
जनसंबाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम जरुआ में यादव परिवार में पवन यादब 18 बर्षीय बालक की हार्टअटैक के कारण से मौत हो गई थी सम्मलित होकर शोक संम्बेदना व्यक्त की एवं 5000 की अंत्योष्टि सहायता नगद प्रदान की।
इसके साथ-साथ विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा ग्राम इमलिडोल, हाथीडोल, जरुआ, खकरिया, खकरिया खुर्द में जन संबाद कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं समस्याओं का निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह ठाकुर, श्री मति रश्मि साहू, मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, विवेक जैन विधायक प्रतिनिधि गणेश यादव,चेतन जैन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि ठाकुर, युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश यादव राजेश देव संतोष दुबे हरि सिंह ठाकुर वीरपाल धर्मचंद केवट, माधवेन्द्र सचान, अनुज सोनी के अलाबा ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
विधायक ने किया बीज वितरण एवं जन संवाद कार्यक्रम शोकाकुल परिवार को 5000 की राशि प्रदान की दमोह |
Tuesday, July 07, 2020
0
Tags