विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना से बचाव के लिए होंगे व्यापक सुरक्षा प्रबंध
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Monday, July 13, 20200
संभागायुक्त ने दिए निर्देश
विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना से बचाव के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये जायेंगे विधानसभा सत्र आगामी 20 से 24 जुलाई तक होगा। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने विधानसभा में कोरोना से बचाव और सैनिटाईजेशन की तैयारियों के संबंध में आज समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विधानसभा मुख्य भवन और परिसर के सैनिटाईजेशन, चिकित्सीय सुविधाएं, प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये । संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि सत्र के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन की व्यापक व्यवस्थाएं की जाए। बताया गया कि विधानसभा के मुख्य भवन के अंदर सीपीए और बाहर के परिसर का सैनिटाईजेशन नगर निगम द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधायक विश्राम गृह परिसरों का भी नगर निगम सैनिटाईजेशन करेंगा। मुख्य भवन के अंदर प्रवेश द्वार, शौचालय, कॉरीडोर में पैडल डिस्पेंशर सैनिटाईजेशन मशीन रखी जाएगी। विधानसभा के सभी प्रवेश द्वारों पर चिकित्सीय टीम द्वारा थर्मल थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य द्वार, व्हीआईपी गेट सहित सभी प्रवेश द्वारों पर कोरोना से बचाव एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर्स, बैनर लगायें। सत्र के दौरान विधानसभा भवन में सभी मॉस्क लगाये रखें यह सुनिश्चित किया जायेगा। अतिरिक्त संख्या में मॉस्क और सैनिटाइजर रखे जायेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा सदस्यों को उपलब्ध कराया जा सके। विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले स्वास्थ्य विभाग ड्यूटी पर नियुक्त किये अधिकारी-कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करेंगा। जिला-प्रशासन अद्यतन कंटेनमेंट एरिया की सूची विधानसभा को उपलब्ध करायेगा जिसे सूचना पटल पर चस्पा किया जाएगा। इससे कंटेनमेंट एरिया से आने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सेवाएं नहीं ली जाएगी। बैठक के दौरान आयुक्त नगर निगम श्री बी.एस.चौधरी कोलसानी, उपायुक्त श्री अनिल कुमार द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।