कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कुरई विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर वन अधिकार दावा आपत्ति के संबंध में सुनवाई कार्यवाही का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम सर्राहिर्री, घाटकोहका, विजयपानी तथा निवारी में दावा आपत्ति कार्यवाही में शामिल होकर ग्रामीणों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी दक्षिण सामान्य वन मंडल श्री पीएस टिटारे ,उपसंचालक पेंच नेशनल पार्क श्री सिरसैया, एसडीएम श्री कामेश्वर चौबे ,सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सत्येंद्र मरकाम, तहसीलदार श्री हरीश लालवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
वनाधिकार दावों को लेकर कलेक्टर द्वारा विभिन्न की गई सुनवाई - सिवनी
Saturday, July 18, 2020
0
Tags