मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की वाटर स्पोर्ट्स खेलों की समीक्षा
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में वाटर स्पोर्ट्स के प्रशिक्षकों से वन-टू-वन चर्चा की। श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को पूरी सावधानियों के साथ
पुन: प्रशिक्षण शुरू करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों को लक्ष्य बनाकर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दें।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने वाटर स्पोर्ट्स में पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। कोरोना की वजह से वर्तमान में खिलाड़ी प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक को पुन: नियुक्त करने के निर्देश दिये। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि कोविड-19 के कारण कई देशों में खेल, खिलाड़ी और प्रशिक्षकों पर विपरीत असर हुआ है। हमें समस्याओं को अपनी उपलब्घि बनाने की कोशिश करना है।
समीक्षा बैठक में श्रीमती सिंधिया ने प्रशिक्षकों से कोरोना की वजह से वर्तमान में खेलों पर क्या प्रभाव पड़ा है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों पर क्या असर हुआ है, कोरोना काल में खिलाड़ियों को पूरी सावधानी और सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है अथवा नहीं, पिछले वर्ष कितने बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शिरकत की, क्या प्राथमिकताएँ रहीं आदि विषयों पर प्रशिक्षकों से वन-टू-वन चर्चा की। चर्चा में संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन जैन, सैलिंग प्रशिक्षक श्री जी.एल. यादव, रोईंग प्रशिक्षक कैप्टन दलवीर सिंह, केनोईंग प्रशिक्षक श्री पीयूष बरोड़े एवं श्री देवेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।