वार्ड नम्बर 20 बैंक कॉलोनी, नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित मरीज की पुष्टि हो जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के उत्पन्न खतरे के परिप्रेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाए रखने तथा सोशल डिस्स्टेसिंग के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा वार्ड नम्बर 20 बैंक कॉलोनी, नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ में आलोक नामदेव के मकान से अषोक रावत के मकान तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
चूंकि कोरोना बीमारी का संकमण तेजी से फैलता है अतः वार्ड नम्बर 20 बैंक कॉलोनी,, नगरपालिका क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट जोन एरिया से लगे जेल के सामने की कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी एवं बैंक कॉलोनी को बफर जोन घोषित किया गया है। घोषित कंटनमेंट जोन में आम नागरिकों का आना जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत अनुविभागीय मजिस्ट्रेट, टीकमगढ़ को इन्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है।
वार्ड नं. 20 में कोरोना पॉजीटिव मिलने से कंटेनमेंट जोन घोषित - बड़वानी |
Tuesday, July 14, 2020
0
Tags