वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कंटेनमेंट एरिया तैयार करने तथा होम क्वारेंटाईन व्यक्ति की सतत् निगरानी करने के दिये निर्देश
आयुक्त वाणिज्यकर श्री राघवेन्द्र सिंह कल इंदौर संभाग के बुरहानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बुरहानपुर जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एल.मीणा, समस्त अपर कलेक्टर सहित कोविड-19 से संबंधित अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य टीम उपस्थित रही।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आयुक्त वाणिज्यकर श्री राघवेन्द्र सिंह को जिले में कोविड-19 के संबंध में अपनायी जा रही विभिन्न रणनीति की जानकारी दी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा अपनी संपूर्ण टीम के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। श्री राघवेन्द्र सिंह ने बुरहानपुर मॉडल की तारीफ करते हुए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि कार्य के प्रति बनाये हुए जूनून, धैर्य, लोगों के प्रति सहानुभूति, आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करते रहे, जिससे बुरहानपुर शीघ्र ही कोरोना संख्या को जीरो पर ले आयेगा।
बैठक में आयुक्त वाणिज्यकर श्री राघवेन्द्र सिंह ने तीन प्रमुख बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा की एवं उसके संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश दिये। सर्वप्रथम उन्होंने होम क्वारेंटाईन विषय पर चर्चा की। उन्होंने जिले में होम क्वारेंटाईन किये जा रहे व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली एवं यह निर्देश दिये कि होम क्वारेंटाईन करते वक्त यह ध्यान रहे कि जिस व्यक्ति को होम क्वारेंटाईन किया जा रहा है वे अपने घर पर भी कोविड-19 के मापदण्ड का पालन कर रहे है या नहीं। यदि वह पालन नहीं करता है तो उससे उसके परिवार को भी संक्रमण की संभावना रहती है। इसलिए इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि यदि होम क्वारेंटाईन किये जा रहे व्यक्ति के घर में खुद को अलग रखने की व्यवस्था नहीं है तो उसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो जिससे कोरोना चेन को तोड़ा जा सके।
बैठक में चर्चा का दूसरा प्रमुख बिन्दु कंटेनमेंट एरिया रहा। इसके संबंध आयुक्त वाणिज्यकर ने कंटेनमेंट एरिया के लिए जारी गाईड लाईन के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से कंटेनमेंट एरिया बनाने एवं उनकी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। तीसरे प्रमुख बिन्दु के रूप में डाटा फीलिंग की बात कही, कि डाटा संबंधी जानकारियां सही तरीके से फील की जाये ताकि डाटा में समानता बनी रहे। बैठक में हाई रिस्क कांटेक्ट एवं सैंपलिंग के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही यह निर्देश दिये कि कोविड-19 के संबंध में प्रारंभ से लेकर अब तक शासन के द्वारा जारी गाईड लाईन की डिजिटल फाईल तैयार करें एवं उसे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों में शेयर करें जिससे नई गाईड लाईन की जानकारी रहे। बैठक के अंत में आयुक्त वाणिज्यकर ने बुरहानपुर कोरोना नियंत्रण की तारीफ की एवं कहा कि जिस सिद्धत एवं मनोबल के साथ कार्य किया जा रहा है, वह आगे भी इसी ऊर्जा के साथ बना रहे।