Type Here to Get Search Results !

*थाना निशातपुरा पुलिस की कार्यवाही, 6 घंटे मे चोरी गये ट्रक को मय आरोपी के गिरफ्तार 7 लाख का मशरुका बरामद-*

भोपाल- दिनांक 12.07.20 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपराधो पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की पतारसी हेतु निर्देश दिये गये है ।


उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र भोपाल श्री मुकेश श्रीवास्तव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-04 श्री दिनेश कुमार कौशल एवं नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग अनिल कुमार त्रिपाठी के मार्ग दर्शन मे थाना निशातपुरा के अपराध क्रमांक 635/20 धारा 379 भादवि मे चोरी गये मिनी ट्रक क्र. टाटा 407 DL-1-LS-2135 की तलाश पतारसी हेतु एक टीम का गठन किया गया टीम मे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान , उनि दिनेश चौहान , प्र आर 533 जशवंत चंदेल , आर भरत शर्मा , आर हरिशंकर , आर सतीश बघेल को शामिल किया गया टीम द्वारा प्रकरण के फऱियादी अशरफ अली पिता मकसूद अली नि. अमन कालोनी भोपाल से ट्रक के ट्रक के संबंध मे पूछताछ की गई जिसने बताया कि मुझे ट्रक मे ड्रायवरी हेतु ड्रायवर की आवश्यकता थी तो मैने 4-5 दिन पहले फरमान को ट्रक दिखाया था जिसको मैने बताया था कि ट्रक मे ड्रायवरी करनी है ट्रक डायरेक्ट चालू हो जाता है । अपराध मे पूछताछ हेतु संदेही फरमान अली पिता कमर अली उम्र 29 साल नि.उमर मस्जिद के पास अटल नेहरू नगर थाना छोला मंदिर भोपाल को पूछताछ हेतु तलब किया गया जिससे सख्ती से पूछताछ की गई जिसने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 10.07.20 की रात्रि मे अशरफ भाई का ट्रक मिनी ट्रक क्र. टाटा 407 DL-1-LS-2135 चोरी कर बेचने के लिये करोंद मंडी पर खडा कर दिया हूँ । ट्रक को संदेही के द्वारा बताये गये स्थान करोंद मंडी से जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार चोरी गये ट्रक को जप्त किया गया । 


आरोपी का नाम  -1- फरमान अली पिता कमर अली उम्र 29 साल नि.उमर मस्जिद के पास अटल नेहरू नगर थाना छोला मंदिर भोपाल बरामद मशरुका – मिनी ट्रक क्र. टाटा 407 DL-1-LS-2135 कीमता 7 लाख रुपया की गई कार्यवाही –  आरोपी के विरुद्ध थाना निशातपुरा मे अपराध क्रमांक 635/20 धारा 379 भादवि का प्रकऱण पंजीबद्ध  उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान , इनि दिनेश चौहान  , प्र आर 533 जशवंत चंदेल , आर भऱत शर्मा , आर हरिशंकर आर सतीश बघेल  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.