कोरोना वायरस कोविड-19 के मरीज तीन क्षेत्रों में चिन्हित होने पर उपरोक्त क्षेत्रों को आरआर टीम के अनुमोदन उपरांत कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि विदिशा शहर में वार्ड नम्बर 12 सिंधी कॉलोनी को तथा गंजबासौदा तहसील के ग्राम मसूदपुर तथा गंजबासौदा के वार्ड नम्बर 14 को कंटेनमेंट जोन घोषित किय गया है।
विदिशा शहर के वार्ड नम्बर 12 सिंधी कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का नोडल अधिकारी बीएमओ डॉ एके उपाध्याय को जबकि गंजबासौदा के ग्राम मसूदपुर के कंटेनमेंट जोन का नोडल अधिकारी त्योंदा के चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश रघुवंशी को तथा गंजबासौदा के वार्ड 14 के कंटेनमेंट जोन का नोडल अधिकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविन्द्र चिढ़ार का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधितों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत कोराना वायरस कोविड-19 की गाइड लाइन अनुसार कार्यो के सम्पादन देते निर्देशित किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पॉजिटिव चिन्हित के संबंधित परिवार की जानकारी, काटेक्ट ट्रेसिंग अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर आगामी 24 घंटे के भीतर घर-घर सर्वे स्क्रीनिंग व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
तीन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित -
Sunday, July 19, 2020
0
Tags