फुलकी (पानी पुरी) विक्रेताओं के द्वारा पानी में खटाई हेतु टाटरी का उपयोग नही करने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए गए है जिससे निकाय अमले व अन्य के द्वारा फुलकी विक्रेताओ को अवगत कराया गया है। विदिशा निकाय क्षेत्र में फुलकी विक्रेताओं के पानी का औचक निरीक्षण गठित दल के द्वारा किया गया है। विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि निकाय क्षेत्र के समस्त फुलकी विक्रेताओं को सचेत किया गया कि टाटरी का उपयोग ना करें। यदि निरीक्षण के दौरान पानी में खटाई हेतु टाटरी का उपयोग पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण हेतु दल भी गठित किए गए थे जिनके द्वारा गत दिवस औचक निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए अमानक स्तर के पानी पुरी का पानी, समोसा एवं अन्य खाद्य पदार्थो को नष्ट कराया गया है साथ ही आठ विक्रेताओं के यहां फुलकी पानी में टाटरी का उपयोग करने के साक्ष्य प्राप्त होने पर उनके खिलाफ 2200 रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। |
टाटरी का उपयोग फुल्की विक्रेता ना करें उल्लंघनकर्ताओ के 2200 रूपए के चालान कटे
Friday, July 03, 2020
0
Tags