स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री किदवई ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का मौके पर पहुंचकर जायजा ही नही लिया बल्कि वहां भर्ती मरीजो तथा उनके परिजनों के अलावा चिकित्सकगणों से संवाद स्थापित कर अद्यतन स्थिति से अवगत हुए है। उन्होंने सबसे पहले ट्रामा सेन्टर यहां पर डाक्टर बैठते है और मरीजो के परीक्षण हेतु क्रियान्वित व्यवस्था, इसके पश्चात् ओपीडी, प्रसव केन्द्र, आपरेशन कक्ष, एसएनसीयू, आईसीयू के अलावा फीवर क्लीनिक तथा चौथी मंजिल पर कोरोना वायरस केविड-19 के मरीजो हेतु आरक्षित आईसीयू तथा इन मरीजो के लाने के लिए किए गए पृथक से प्रबंधो का जायजा लिया है। उन्होंने मेडीकल कॉलेज के कोविड केयर सेन्टर का भी अवलोकन कर क्रियान्वित व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस के अब तक जिले में 53 मरीज चिन्हित हुए है इनमें से 41 पूर्ण स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने ट्रू नॉट परीक्षण कक्ष के संबंध में जानकारी दी खासकर सेम्पल कलेक्शन से लेकर मशीन के माध्यम से जांच पड़ताल इत्यादि के बारे में। प्रमुख सचिव के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजो के लिए आक्सीजन सप्लाई हेतु संचालित होने वाले प्लांट का भी मौके पर जायजा लिया है। स्वास्थ्य प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने एक जुलाई से शुरू हुए प्रदेशयापी किल कोरोना अभियान के तहत क्रियान्वित बिन्दुओं की जानकारी दल के भ्रमण क्षेत्रों मेंं पहुंचकर उनसे संवाद स्थापित कर प्राप्त की है। प्रमुख सचिव श्री किदवई ने शहरी क्षेत्रांतर्गत मुखर्जी नगर में पायलेट दल तथा सर्वे दल के सदस्यों से जानकारियां प्राप्त की। इसी प्रकार उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित व्यवस्था का भी मौके पर जायजा लिया है। स्वास्थ्य प्रमुख सचिव श्री किदवई ने ग्राम कुंआखेडी में पायलेट एवं सर्वे दल के कार्यो को क्रियान्वित करने वाले दलो के सदस्य जिसमें आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम से विस्तारपूर्वक चर्चा कर उनके माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो का जायजा लिया है जिसमें उन्होंने खासकर डोर-टू-डोर सम्पर्क के दौरान घर वालो से किन मुद्दो पर मधुर व्यवहार रखते हुए जानकारियां प्राप्त करनी है। उन जानकारियां के आधार पर पोर्टल पर दर्ज कैसे कराना है इत्यादि के अलावा दल के सदस्यों द्वारा कब-कब प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है साथ ही उपलब्ध कराए गए उपकरणों का संचालन कैसे करना है। तापमापी एवं पल्स यंत्र पर किस आधार पर मरीज का तापमान अधिक होने पर क्या किया जाएगा वही यदि किसी की पल्स अधिक है तो किसे सूचित करेंगे इत्यादि के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। स्वास्थ्य प्रमुख सचिव श्री किदवई ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में पायलेट एवं सर्वे दल के सदस्यों द्वारा विभिन्न पंजियों में दर्ज की जाने वाली जानकारी का भी अवलोकन किया और सम्पर्क के दौरान उपरोक्त जानकारियां कैसे दर्ज करते है के संबंध में क्रास मानिटरिंग की गई है। उपकरणों का परीक्षण स्वास्थ्य प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने किल कोरोना अभियान अवधि के दरम्यिन डोर-टू-डोर सर्वे कर रहें पायलेट एवं सर्वे दल को उपलब्ध कराए गए उपकरण जिसमें खासकर नॉट टच थर्मामीटर तथा पल्स आक्सीमीटर की जांच पड़ताल की। प्रमुख सचिव श्री किदवई ने ग्राम कुंआखेडी में एएनएम से पल्स आक्सीमीटर लेकर अपनी अंगुली में लगाकर स्वंय के पल्स गति का परीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने पूछा कि पल्स रेट कम या अधिक हो तो क्या करेंगे। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने नान टच थर्मामीटर (थर्मल स्क्रीनिंग) को अपने हाथ में लेकर ग्राम कुंआखेडी में राहुल अहिरवार का टेम्प्रेचर नापा। जो सही पाया गया है। प्रमुख सचिव श्री किदवई ने राहुल अहिरवार से चर्चा की तो उसने बताया कि नवमी में पढ़ रहा हू। स्कूल बंद होने के कारण घर में ही ऑन लाइन के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। |
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जायजा लिया
Friday, July 03, 2020
0
Tags