स्व-सहायता समूहों को आजीविका से जोड़ने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार एसआरएलएम रायसेन द्वारा जिले में 23 स्थलों का सांची पार्लर संचालन के लिए प्राथमिक रूप से चयन किया गया है। इन चयनित स्थलों पर स्व-सहायता समूहों द्वारा सांची पार्लर का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने तहसीलदारों को सांची पार्लर संचालन के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण कर अनुशंसा के साथ सात दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि स्थल आवंटन सुनिश्चित किया जा सके। जिले में सांची विकासखण्ड में 11 चयनित स्थलों पर, गैरतगंज विकासखण्ड में तीन चयनित स्थलों पर, बेगमगंज में एक चयनित स्थल पर, औबेदुल्लागंज में तीन चयनित स्थलों पर, बाड़ी में दो चयनित स्थलों पर तथा उदयपुरा में तीन चयनित स्थलों पर सांची पार्लर का संचालन स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा।
स्व-सहायता समूहों को सांची पार्लर आवंटित करने की कवायद - रायसेन
Monday, July 06, 2020
0
Tags