Type Here to Get Search Results !

स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने गणवेश निर्माण की रणनीति पर कीर्तिमान स्थापित किया (कहानी सच्ची है) - मुरैना

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर के अथक प्रयासों व मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत के स्व-सहायतों समूहों की दीदियों द्वारा जिले में आजीविका संवर्धन के कई महत्तवपुर्ण कार्य किये जा रहे है। जिनमें कृषि, पशुपालन, गैर कृषि क्षेत्रों,  नर्सरी, कालीन निर्माण, विभिन्न सिलाई सम्बन्धी कार्य, CSC, वर्मी खाद, दुकानों आदि का कार्य कर 3500 से अधिक परिवार लाभ प्राप्त कर रहे है। वहीं कोविड-19 में लगभग 493000 मास्क व 2860 लीटर सैनेटाइजर, हाइपो, वाश उत्पादों में साबुन, लिक्विड हेडवश, फिनायल, डिश वॉश आदि लगभग 1.5 करोड़ का व्यवसाय प्राप्त हुआ है।
    इसी कड़ी में अब राज्य शिक्षा केन्द्र के साथ अभिसरण अनुसार गणवेश निर्माण का कार्य स्व-सहायता समूहों की दीदियों को ही आवंटन के निर्देश हुऐ। इसी कार्य के लिये मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मुरैना द्वारा स्व-सहायता समूहों को गणवेश निर्माण हेतु रणनीति बनाकर कार्य करवाने का दो दिवसीय प्रशिक्षण संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। म.प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण जौरा, कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़ के स्टाफ व दीदियों की उपस्थिति में सहभागी प्रशिक्षण आयोजित है। इस प्रशिक्षण में अन्य सहयोगी प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जन शिक्षण संस्थान मुरैना के निदेशक श्री उमेश शर्मा, श्री नवल शिवहरे भी उपस्थित हुऐ। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर के गोस्वामी, जिला परियोजना प्रबन्धक श्री दिनेश सिंह तोमर, रिसोर्स पर्सन श्री दिवाकर, श्री अमित राजपूत विकासखण्ड प्रबन्धक सहित जिला प्रबन्धक श्री वीरेश भदोरिया, श्री धर्मेंद्र करोरिया, श्री उमेश राजौरिया, श्री विमल, श्री सुरजीत चौहान, श्री शशि शर्मा, श्री अमित शुक्ला एवं दीदियों में श्रीमती आराधना, राजकुमारी, राजकुमारी जाटव, श्रीमती शारदा, श्रीमती ममता सहित अन्य विकासखण्ड स्टाफ उपस्थित रहा।
    इस सत्र के आरम्भ में ही कोविड-19 के सम्बंध में समझाईस, सोशल डिस्टेंटिंग, हैंडवाश, मास्क पहनना, दो मीटर की दूरी पर बैठक व्यवस्था व फीवर आदि की परिस्थितियों में सावधानी पर भी गहनता से चर्चा हुई। प्रशिक्षण में गणवेश निर्माण में रणनीति व सहभागिता के द्वारा कार्ययोजना बनाई गई, जिसमें मुरैना जिले के 07 विकासखंडों के 03 संकुल स्तरीय संगठन सहित कुल 280 स्व-सहायता समूहों की 907 दीदियों द्वारा 27 केन्दों पर 90 दिनों में 3900000 से अधिक गणवेश बनाई जाएगी।  


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.