कोरोना से डरना नहीं है - जागरूक होकर आगे आएं- अपनी जांच कराएं
कोरोना मुक्त भोपाल बनाने के संकल्प पर शासन- प्रशासन के अथक और निरंतर परिणाम अब नित दिन स्वस्थ व्यक्तियों के डिस्चार्ज के रूप में सामने आ रहे हैं। आज फिर भोपाल से 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से अपनी जंग जीत कर अपने घर रवाना हुए। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों में भोपाल के 18, खरगोन के दो, सागर के एक, इंदौर के एक और राजगढ़ के एक व्यक्ति शामिल है। इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन-प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। किल कोरोना अभियान के तहत पूरे भोपाल के चिन्हित इलाकों में प्रशासन द्वारा सघन सर्वे और सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा। आप सभी भी इस अभियान में अपना योगदान दें। सर्वे के लिए आ रही टीम का सहयोग करें । सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर उन्हें बताएं या समीप के फीवर क्लीनिक में जाएंल। बुजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान दें। अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। हमेशा मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
|