पुजारी जी की श्रद्धालुओं से अपील- अपने घरों में करें शिव पूजन अर्चन |
दमोह --- |
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते दुष्प्रभाव के चलते उपकाशी हटा के देव श्री गौरीशंकर जी महादेव मंदिर को भी बन्द रखने का निर्णय लिया गया है, मंदिर के पुजारी पंडित श्री रामसुजान पाठक ने श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है कि सोमवती अमावस्या पर्व पर अन्य सभी शिवालयों की तरह हटा का गौरीशंकर मंदिर भी बन्द रहेगा,कोरोना संक्रमण के चलते कमेटी के निर्णय के बाद मंदिर बन्द रहेगा। अतः आप सभी श्रद्धालु सावन सोमवार और सोमवती अमावस्या पर्व पर अपने अपने घरों में ही शिवजी का पूजन अर्चन और शिवार्चन करें, ताकि सोसल डिस्टेंस बना रहे, चूंकि सोमवती अमावस्या को आसपास के बांदकपुर, मढ़कोलेश्वर और जटाशंकर मंदिर भी बन्द रहेंगे। इसी क्रम में देव श्री गौरीशंकर कमेटी हटा ने भी मंदिर बन्द रखने का निर्णय लिया हैं।