मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि सिरोंज के वार्ड नम्बर पांच हाथी खाना क्षेत्र में निवासरत परिवार की तीन महिलाएं पूर्व में ही कोरोना पाजिटिव चिन्हित होने के कारण उनका इलाज कोविड केयर सेन्टरों में किया जा रहा है इस परिवार के तीन लड़के आयु वर्ग क्रमशः 12, 16, 18 का सेम्पल आज कोरोना पाजिटिव प्राप्त होने पर उक्त तीनो लड़कों को इलाज हेतु विदिशा की अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडीकल कॉलेज के कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराने हेतु चिकित्सकों का दल सिरोंज से लेकर रवाना हुआ है। इस प्रकार उक्त परिवार के कुल छह सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए है जिसमें से एक महिला का इलाज भोपाल के केयर हास्पिटल में शेष अन्य पांच का विदिशा की मेडीकल कॉलेज केयर सेन्टर में किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार स्वंय सिरोंज पहुंचे और उक्त परिवार के शेष सदस्यों को होम क्यूरेन्टाइन की जगह छात्रावास में क्यूरेन्टाइन कराए जाने के प्रबंध सुनिश्चित कराए गए है।
सिरोंज के संक्रमित परिवार के तीन लड़के आज कोरोना पाजिटिव चिन्हित
Friday, July 03, 2020
0
Tags