राज्य शासन ने प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल श्री पी. नरहरि को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक आयुक्त तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
एक अन्य पदस्थापना आदेश में श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी उपसचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को उपसचिव खनिज साधन विभाग पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली श्री रितुराज को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी पदस्थ किया गया है।